1st Bihar Published by: Updated Fri, 29 Jan 2021 05:11:50 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : राजद सुप्रीमो लालू यादव के सेहत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली एम्स में इलाजरत लालू यादव की हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्हें कार्डियक सेंटर के ICU से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी स्थिति पहले से बेहतर है लेकिन उन्हें अभी भी ठीक होने भी काफी समय लगेगा.
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव को 23 जनवरी को रांची से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाकर एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. लालू को दिल और किडनी की गंभीर बीमारी है. जिस वक्त उन्हें एम्स लाया गया था तब उन्हें निमोनिया की शिकायत थी.
जानकारी हो कि लालू यादव के खिलाफ रांची हाईकोर्ट में चारा घोटाले के पांच मामले चल रहे हैं. चार मामलों में उन्हें सजा मिली है. तीन मामलों में उन्हें पहले ही जमानत मिल गयी है. एक मामले में अभी सीबीआई कोर्ट में सुनवाई चल रही है.