लालू के MY के भरोसे नहीं रहना चाहते हैं तेजस्वी, बोले सबका साथ लेकर चलेगी RJD

लालू के MY के भरोसे नहीं रहना चाहते हैं तेजस्वी, बोले सबका साथ लेकर चलेगी RJD

PATNA: विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के एम-वाई समीकरण के भरोसे नहीं रहना चाहते हैं. तेजस्वी सीएम बनने के लिए सबका साथ चाहते हैं. इसको लेकर आज स्पष्ट कर दिया है. 

विपक्ष की साजिश

तेजस्वी ने यादव ने ट्वीट किया कि ‘’एक सुनियोजित साजिश के तहत विरोधियों द्वारा राजद को एम-वाई समीकरण वाली पार्टी प्रचारित कर एक दायरे में सीमित करने का प्रयास किया गया. राजद का सबसे मज़बूत जनाधार है. हम सामाजिक न्याय, समता और सद्भाव में विश्वास कर सबको साथ लेकर चलने के समाजवादी सिद्धांत में यक़ीन करते है.’’

गलतियों से बचना चाहते हैं तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि वह पिछली बार की गलतियों से सबक लेते हैं फिर दोबारा इस तरह की गलती नहीं होगी. तेजस्वी ने कहा कि कल राजद के नए प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी नवमनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष, महासचिव एवं सचिवों को नयी जवाबदेही पर बधाई दी. संगठन को कैसे मज़बूत किया जाए इस पर मंथन हुआ. अपनी कमियों का विश्‍लेषण कर गलतियों को चिह्नित किया जाएगा. ताकि आगे इस तरह की ग‍लतियां नहीं हो.