1st Bihar Published by: Updated Fri, 14 Feb 2020 02:36:41 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पिता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के अंदाज में अब यात्रा पर निकलने वाले हैं। 23 फरवरी से आरजेडी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू हो रही है। तेजस्वी बिहार भर में अपनी यात्रा युवा क्रांति रथ के जरिए करेंगे। तेजस्वी के लिए सज-धज कर रथ तैयार है।
रथ को युवा क्रांति दिया गया नाम
बेरोजगारी हटाओ यात्रा के लिए इस बस को युवा क्रांति रथ का नाम दिया गया है। तेजस्वी के रथ पर उनके अलावा आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीरें लगी है। हर तरफ लालटेन का चुनाव चिन्ह भी दिख रहा है। लेकिन बड़े भाई तेजप्रताप यादव की तस्वीरों को ऐसे युवा क्रांति रथ पर जगह नहीं मिली है। तेज प्रताप यादव ने 2 दिन पहले ही तेजस्वी के। समर्थन में नया पोस्टर जारी करते हुए नारा दिया था। तेजप्रताप तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार का नारा बुलंद कर रहे हैं। लेकिन तेजस्वी ने अपनी यात्रा से एक बार फिर बड़े भाई को किनारे कर दिया है।
विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी
विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव यात्रा पर निकल रहे हैं. यात्रा के दौरान वह जनसभा को संबोधित करेंगे. तेजस्वी को उम्मीद है कि इस यात्रा से आरजेडी मजबूत होगी और इसका लाभ विधानसभा चुनाव में मिलेगा. वैसे यात्रा की बिहार में राजनीति पुरानी है. नीतीश कुमार भी यात्रा पर निकलते रहे हैं. चुनाव के दौरान लालू प्रसाद भी यात्रा कर चुके हैं. इससे पहले तेजस्वी भी कई यात्रा कर चुके हैं. कुछ इनकी यात्रा यात्रा अधूरी भी रही है.