1st Bihar Published by: Updated Mon, 10 Oct 2022 02:20:15 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : राजधानी दिल्ली में आज आरजेडी का खुला अधिवेषण बुलाया गया है। इस दौरान लालू प्रसाद यादव 12 वीं बार आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए। लालू यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई है, जब से बीजेपी आई है। लालू यादव ने कहा कि जब-जब हम काम करना शुरू करते हैं तब-तब बीजेपी सीबीआई और ईडी से छापे मरवाना शुरू कर देती है।
लालू यादव ने कहा कि बीजेपी छापे मरवाते रह जाएगी और हम बीजेपी को छाप देंगे। उन्होंने कहा कि देश में बेरोज़गारी और महंगाई से लोग परेशान हैं। बीजेपी का मतलब ही होता है 'भारत जलाओ पार्टी।' इस पार्टी का काम ही केवल देश को बर्बाद करना है। अब बीजेपी को हम उखाड़ फेकने का काम करेंगे। 2024 में बीजेपी का खात्मा हो जाएगा।
वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने पार्टी के नेताओं को एक बार फिर ये हिदायत दी है कि जहां जरुरत हो केवल वहीं बोले और अनर्गल बयानबाजी से बचें। उन्होंने तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी के अलावा कोई भी नेता इधर-उधर नहीं बोलेंगे।