PATNA: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी आरजेडी ने रविवार को सड़क पर उतरकर राजभवन मार्च किया और क्राइम के बढ़ते ग्राफ को लेकर बिहार की डबल इंजन सरकार पर हमला बोला। आरजेडी नेताओं ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर को ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप की मांग की। आरजेडी के राजभवन मार्च पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा हमला बोला है।
सम्राट चौधरी ने आरजेडी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि राजद का मतलब ही गुंडागर्दी और अपराधीकरण होता है। जो गुंडागर्दी करता हो, वह राजभवन कैसे जा सकता है। इन लोगों को शर्म आनी चाहिए। सम्राट ने लालू प्रसाद को रावण राज का प्रतीक बताया। लालू प्रसाद यादव ने बिहार में रावण राज स्थापित करने का काम किया।
डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में वह रावण के प्रतीक हैं जबकि नीतीश कुमार सुशासन के प्रतीक हैं और उनके राज्य में कोई अपराधी बच नहीं सकता है, हर अपराधी को जेल जाना पड़ता है। वहीं बिहार को मिली वंदे भारत ट्रेनों की सौगात पर सम्राट ने कहा कि इन गाड़ियों को मिलने से बिहार के लोगों को काफी फायदा होगा।