PATNA : तेजप्रताप यादव की बेचैनी यूं ही नहीं है. तेजप्रताप यादव को फील हो रहा है कि उन्हें उनके पिता लालू यादव से दूर किया जा रहा है. तेजप्रताप यादव बार-बार पिता लालू यादव को लेकर अपनी चिंता दिखाते हैं लेकिन उनकी इस चिंता को लालू के ट्विटर वॉल पर जगह नहीं मिलती.
कौन तेजप्रताप को कर रहा है बार बार बेइज्जत
हाल ही में लालू यादव का 72वां जन्मदिन था. सबने लालू को बधाई दी. तेजप्रताप यादव ने भी अपने पिता को जन्मदिन का बधाई दी थी, लेकिन लालू यादव ने तेजप्रताप के ट्वीट रिट्वीट नहीं किया जबकि तेजस्वी, मीसा भारती, आलोक मेहता, लालू के दामाद सबको तवज्जों दी जाती है. लेकिन तेजप्रताप को लालू के ट्वीटर पर स्पेश नहीं दिया जाता है.
https://youtu.be/4hnUD546Uog
लालू का ट्विटर हैंडलर तेजस्वी पर क्यों रहता है मेहरबान
सबको पता है कि लालू यादव के जेल जाने के बाद उनका ट्वीटर आरजेडी दफ्तर हैंडल करता है. लालू इसकी सूचना भी दे चुके हैं. लेकिन गौर करने वाली बात है कि आखिर लालू के ट्वीटर पर तेजप्रताप को स्पेश क्यों नहीं मिलता जबकि तेजस्वी का लगभग हर ट्वीट लालू के अकाउंट से रिट्विट किया जाता है. आखिर लालू का ट्वीटर कौन हैंडल करता है? सवाल तो यह भी उठने लगा है कि आखिर लालू के बड़े लाल को लालू के वॉल पर जगह क्यों नहीं मिलती?