‘बिहार में RJD का राज नहीं, जो सीएम हाउस में बैठकर ऑर्गनाइज्ड क्राइम होगा’ सम्राट चौधरी का लालू-तेजस्वी पर डबल अटैक

‘बिहार में RJD का राज नहीं, जो सीएम हाउस में बैठकर ऑर्गनाइज्ड क्राइम होगा’ सम्राट चौधरी का लालू-तेजस्वी पर डबल अटैक

PATNA: बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर विपक्षी दल सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और हर दिन सोशल मीडिया के जरिए हमले बोल रहे हैं। तेजस्वी के हमलों का डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जवाब दिया है और लालू-तेजस्वी पर डबल अटैक किया है।


अपराध को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा सरकार पर सवाल उठाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि एकदम निश्चित रहिए। सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट तौर पर समझा दिया गया है। कोई भी व्यक्ति या बड़ा से बड़ा अधिकारी हो, उनको हर हालत में काम करना पड़ेगा और बिहार में कानून का राज स्थापित करना पड़ेगा। नीतीश कुमार ने जो सुशासन स्थापित किया है, उसको फिर से स्थापित करना पड़ेगा। यह लालू प्रसाद का राज नहीं है, जो सीएम हाउस में बैठकर ऑर्गनाइज क्राइम होगा, बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है पूर्ण रूप से राज्य में सुशासन स्थापित किया जाएगा।


वहीं लालू प्रसाद द्वारा आपातकाल को लेकर बीजेपी पर हमला बोलने पर सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद बूढ़े हो गए हैं उन्हें कुछ याद नहीं रहता है लेकिन एक बात तो समझनी होगी, 74 के आंदोलन में जिस व्यक्ति ने अपनी बेटी का नाम मीसा रखा हो और वह कांग्रेस पार्टी की गोद में खेलता हो इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा। 


उन्होंने कहा कि आपातकाल इस देश के लिए काला अध्याय है, देश के लिए बदनूमा दाग है और लोकतंत्र के लिए शर्मसार करने वाला रहा है। देश के हजारों राजनीतिक कार्यकर्ताओं को जेल में बंद कर के रखा गया। संविधान और सुप्रीम कोर्ट के साथ छेड़छाड़ किया गया। सेक्यूलर शब्द लाकर भी देश में सेक्यूलरिज्म नहीं ला पाए लेकिन देश में जब नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो पूरे देश में सेक्यूलरिज्म स्थापित हुआ।