लालू प्रसाद फिर बने आरजेडी के अध्यक्ष, लगातार 12वीं बार मिली पार्टी की कमान

लालू प्रसाद फिर बने आरजेडी के अध्यक्ष, लगातार 12वीं बार मिली पार्टी की कमान

DELHI : बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है। लालू प्रसाद को एक बार फिर से आरजेडी का अध्यक्ष चुन लिया गया है। दिल्ली में आयोजित आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू यादव निर्विरोध पार्टी के अध्यक्ष चुने गए हैं। अध्यक्ष के तौर पर लगातार 12वीं बार उन्हें आरजेडी की कमान मिली है। इसके साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई अन्य प्रस्ताव भी पारित हुए हैं। जिसमें बिहार में जातिगत जनगणना का प्रस्ताव भी शामिल है।


दरअसल, दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आरजेडी की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित हो रही है। आज पहले दिन राष्ट्रीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है जबकि सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आरजेडी के खुला अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। आज हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद, शरद यादव, तेजस्वी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए हैं।


दो दिनों की बैठक में देशभर से आए चार हजार से अधिक पार्टी के पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। आज की बैठक में लालू प्रसाद को निर्विरोध पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। 12वीं बार लालू को पार्टी की कमान सौंपी गई है। सोमवार को तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले खुला अधिवेशन में इसका औपचारिक एलान किया जाएगा।