‘लालू को क्या पता है ? उन्होंने तो पूरा रेल ही बेचवा दिया था’ RJD अध्यक्ष पर सम्राट चौधरी का तीखा हमला

‘लालू को क्या पता है ? उन्होंने तो पूरा रेल ही बेचवा दिया था’ RJD अध्यक्ष पर सम्राट चौधरी का तीखा हमला

PATNA: इजराइल-फिलिस्तीन विवाद पर भारत सरकार के स्टैंड को लेकर विपक्षी दल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर देश के विदेश नीति से खिलवाड़ करने का आरोप लगा रहे हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इसको लेकर पिछले दिनों नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला था। लालू ने केंद्र सरकार को नसीहत दी थी कि वह विदेश नीति से खिलवाड़ करना बंद करे। लालू की इस नसीहत पर बीजेपी ने जोरदार हमला बोला है।


विदेश नीति पर सवाल उठाने पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद पर हमला बोला है। सम्राट ने कहा है कि कहा कि लालू प्रसाद को कुछ पता तो रहता नहीं है कुछ भी बोलते रहते हैं।रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने तो पूरा का पूरा रेल बेचवा दिया था। रेलवे में नौकरी देने के बदले लोगों से अपने और अपने परिवार के लोगों के नाम पर जमीनें लिखवा ली। उन्होंने कहा कि रेल को बेचने की काम अगर किसी ने किया तो उसका नाम लालू प्रसाद है।


बता दें कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पेश किए गए गाजा युद्ध विराम के प्रस्ताव पर वोट नहीं दिया था। इसको लेकर लालू यादव ने भारत सरकार पर हमला बोला था। लालू ने एक्स पर लिखा था कि, यह पहली बार है जब भारत ने मानवता, युद्ध विराम और विश्व शांति के विषय पर सबसे आगे रहने के बजाय ढुलमुल रवैया अपनाया। केंद्र सरकार भारत की विदेश नीति के साथ खिलवाड़ बंद करें।मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशील नीति हमारी विदेश नीति का ध्वज होना चाहिए’।