लालू - नीतीश के लिए बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे सरयू राय, BJP से रहेगा परहेज

लालू - नीतीश के लिए बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे सरयू राय, BJP से रहेगा परहेज

RANCHI : झारखंड में रघुवर सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होने वाले पूर्व मंत्री सरयू राय अब बिहार विधानसभा चुनाव में अपने करीबियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. सरयू राय ने कहा है कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में सार्थक भूमिका निभाएंगे जिन्होंने झारखंड में चुनाव के दौरान उनकी मदद की उनके लिए वह बिहार में किसी हद तक जाने को तैयार है.

सरयू राय ने कहा है कि बिहार में वह लालू यादव और नीतीश कुमार दोनों के लिए चुनाव प्रचार करने को तैयार हैं भले ही नीतीश कुमार और लालू यादव अलग-अलग गठबंधन में हो लेकिन व्यक्तिगत तौर पर यह दोनों नेता जहां कहेंगे उनके लिए सरयू राय प्रचार करने को तैयार है. इतना ही नहीं सरयू राय जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव के लिए भी बिहार चुनाव में मदद को तैयार रहेंगे. सरयू राय ने कहा है कि अखलाक अहमद और नरेंद्र सिंह जैसे नेताओं के कहने पर वह कहीं भी जाने को तैयार हैं. दरअसल रघुवर सरकार के खिलाफ झंडा बुलंद कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले को बिहार के इन नेताओं का समर्थन मिला था झारखंड की रघुवर सरकार सत्ता से दूर चली गई और खुद रघुवर दास को चुनौती दे डाली थी. अब सरयू राय बिहार विधानसभा चुनाव में नेताओं की मदद करने का भरोसा दे रहे हैं जिन्होंने उनको झारखंड में मदद पहुंचाई.



आपको बता दें कि बीजेपी में रहते हुए भी लालू यादव से सरयू राय के मधुर संबंध रहे हैं हालांकि सरयू राय चारा घोटाला मामले में शिकायतकर्ता भी रह चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद लालू से कभी उनके संबंध खत्म नहीं हुए. नीतीश कुमार के भी सरयू राय से अच्छे रिश्ते रहे हैं नीतीश कुमार ने जब एनडीए का साथ छोड़ दिया था उस दौर में भी सरयू राय पटना आने पर नीतीश कुमार से मुलाकात करते थे. सरयू राय ने बिहार चुनाव को लेकर अपनी तरफ से स्थिति स्पष्ट कर दी है अब देखना होगा कि लालू नीतीश दोनों में से पहले कॉल सरयू राय की मदद लेता है. हांलाकि सरयू राय ने अपने रुख से यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह केवल बिहार चुनाव में बीजेपी से परहेज रखने वाले हैं