लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई फिर टली, अब 9 अक्टूबर को होगी सुनवाई

1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Sep 2020 12:30:59 PM IST

लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई फिर टली, अब 9 अक्टूबर को होगी सुनवाई

- फ़ोटो

PATNA: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई एक बार फिर से टल गई है। रांची हाईकोर्ट में आज इस मामले पर सुनवाई होनी थी लेकिन अब अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद ने चाईबासा ट्रेजरी से अवैध निकासी के मामले में जमानत के लिए याचिका लगाई है।

इससे पहले भी लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल चुकी है और एक बार फिर अब लगभग एक महीने बाद उनकी याचिका पर सुनवाई होगी। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या विधानसभा चुनाव के पहले लालू यादव जेल से बाहर आ पाएंगे। लाल यादव की तरफ से जो जमानत याचिका दायर की गई है उसमें उनके खराब सेहत का हवाला दिया गया है। साथ ही साथ यह भी तर्क दिया गया है कि चारा घोटाले के मामले में लालू को सजा हुई है उसकी आधी सजा उन्होंने जेल में काट ली है।