लालू की बढ़ी मुश्किलें, जमानत के खिलाफ सीबीआई गयी सुप्रीम कोर्ट में

लालू की बढ़ी मुश्किलें, जमानत के खिलाफ सीबीआई गयी सुप्रीम कोर्ट में

DELHI : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। लालू की जमानत के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। लालू के जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर झारखंड हाईकोर्ट के फैसले पर सवाल खड़ा किया है। 

सीबीआई ने आधी सजा को आधार बना कर लालू यादव को चारा घोटाले के मामले में जमानत दिए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट के इस कदम से लालू की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। बता दें कि चारा घोटाले के एक मामले में लालू यादव को झाऱखंड हाईकोर्ट ने जमानत दी थी।

बता दें कि बहुचर्चित चारा घोटाला के देवघर कोषागार मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को जमानत मिली थी। झारखंड हाईकोर्ट ने उन्हें इस मामले में जमानत दी थी।  जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने उनको पांच लाख रुपया जुर्माना जमा करने का भी आदेश दिया था। देवघर मामले में आधी सजा काट लेने के आधार पर उन्हें ये बेल मिली थी।  

गौरतलब है कि लालू यादव की ओर से देवघर कोषागार मामले में सीबीआई की अदालत ने उन्हें साढ़े तीन साल की सजा दी थी।  इसमें से आधी से अधिक सजा वह काट चुके थे। इसी को आधार बनाकर लालू प्रसाद की ओर से जमानत की मांग की गई थी।  चारा घोटाले में दोषी ठहराए जाने के बाद 23 दिसंबर, 2017 से वह रांची के होटवार जेल में बंद हैं। फिलहाल जेल प्रशासन की देख रेख में रांची के रिम्स में उनका इलाज चल रहा है। पूर्व सीएम कई बीमारियों से जूझ रहे हैं।