RANCHI : रांची के रिम्स में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन डॉक्टरों के लिए टेंशन की बात यह है कि उनके तीनों सेवादार की रोपोर्ट पॉजिटिव आई है.
लालू यादव के तीनों सेवादारों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते है उन्हें ड्यूटी से हटा दिया गया है और आईशोलेशन में भेज दिया गया है. तीनों सेवादारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण तीन से पांच दीन के अंदर लालू यादब की दुबारा कोरोना जांच कराई जाएगी.
बता दें कि एक सहयोगी को खांसी और कोरोना के लक्षण दिखने के बाद सभी के टेस्ट कराए गए थे. लालू यादव समेत उनके तीनों सेवादारों का सैंपल शनिवार को लिया गया था. जिसमें लालू यादव कोरोना निगेटिव पाए गए हैं, जबकि उनके तीनों सेवादार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लालू यादव में फिलहाल किसी तरह के कोविड-19 के लक्षण नहीं पाए गए हैं.