1st Bihar Published by: Updated Mon, 01 Jun 2020 06:02:05 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेहद करीबी वकील चितरंजन सिन्हा का निधन हो गया है. चारा घोटाला मामले सहित अन्य मुकदमों में लालू यादव के वकील रहे चितरंजन सिन्हा का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने बेंगलुरू के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली.
बिहार सरकार के प्रधान अपर महाधिवक्ता चितरंजन सिन्हा पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकीलों में गिने जाते थे. कानूनी जानकार के तौर पर उनकी बड़ी प्रतिष्ठा थी और चारा घोटाले के कई मामलों में लालू के वकील होने के कारण वह चर्चित रहे. चितरंजन सिन्हा ने पटना के अलावे रांची और दिल्ली तक लालू यादव के मुकदमों को देखा. बिहार में आरजेडी गठबंधन की सरकार के दौरान उनको प्रधान अपर महाधिवक्ता नियुक्त किया गया था और अभी भी उस पद पर वह बने हुए थे.
उनके निधन की खबर से पूरे न्यायिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. महाधिवक्ता ललित किशोर, वरीय अधिवक्ता पीके शाही, कृष्णा प्रसाद सिंह, योगेश चंद्र वर्मा, यदुवंश गिरी, श्याम किशोर शर्मा, प्रभाकर टेकरीवाल, देवेंद्र प्रसाद सिन्हा समेत अन्य वकीलों ने चितरंजन सिन्हा के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए शोक जताया है.