लालू के फिर से 'सुप्रीमो' बनते ही गरजे तेजप्रताप, नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का किया एलान

लालू  के फिर से 'सुप्रीमो' बनते ही गरजे तेजप्रताप, नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का किया एलान

PATNA : लालू के लाल तेजप्रताप यादव पापा के फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाने के बाद फिर पॉलिटिकली एक्टिव हो गए हैं। ट्वीटर पर गरजने वाले अंदाज में तेजप्रताप ने नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का एलान कर दिया है।

तेजप्रताप यादव ने ट्वीटर पर लिखा है कि बिहार का युवा अब भरेगा हुंकार बदलेंगे बिहार को, बदलेंगे इस जनविरोधी सरकार को।इस ट्वीट के साथ ही उन्होनें बैकग्राउंड में अपना शंखनाद करता हुआ फोटो भी चस्पां किया है जिसने पहले कभी खूब चर्चा बटोरी थी।

अगर हाल के दिनों की बात करें तो पिछले कुछ महीनों से  बिहार के राजनीतिक परिदृश्य से लालू के दोनों लाल तेजस्वी और तेजप्रताप नदारद ही नजर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद से तो तेजस्वी कई महीनों तक बिहार में नजर भी नहीं आए वहीं तेजप्रताप भी इस दौरान राजनीति से दूर घरेलू विवाद में उलझे दिखे ।  

इस दौरान तेजप्रताप का पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ तलाक का विवाद बीच-बीच में तूल पकड़ता रहा। नौबत तो यहां तक आ पहुंची की पत्नी ऐश्वर्या अपने ससुराल के खिलाफ ही मोर्चा खोल कर बैठ गयी।हालांकि तेजप्रताप ने लालू-राबड़ी आवास से दूर अपना आशियाना बसा रखा है। पत्नी से तलाक की खबरों के बीच वे घर तक नहीं गए।

तेजप्रताप इन विवादों के बीच ज्यादातर भगवान की शरण में दिखे। वे  कभी वृंदावन तो मथुरा की गलियों में कृष्ण भक्ति में तल्लीन नजर आए। बहरहाल लालू यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन के बाद दोनों भाई एक साथ फिर खड़े नजर आए और अब तेजप्रताप यादव के समर्थकों के बीच उम्मीद भी जगने लगी है कि चुनाव से पहले वे राजनीति में फिर से सक्रिय हो जाएंगे।