लालू के गढ़ में CM नीतीश तीन दिनों तक डालेंगे डेरा, तीसरे चरण के लिए मैदान में हैं JDU के तीन कैंडिडेट

लालू के गढ़ में CM नीतीश तीन दिनों तक डालेंगे डेरा, तीसरे चरण के लिए मैदान में हैं JDU के तीन कैंडिडेट

MADHEPURA : सीएम नीतीश कुमार आज से चार दिनो तक मधेपुरा में रहकर सीमांचल की लोकसभा सीटों पर एनडीए का चुनाव प्रचार करेंगे। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार अभियान के लिए मधेपुरा को एक बार फिर से मुख्यमंत्री अपना कैंप बनाने जा रहे हैं। बिहार में तीसरे चरण के मतदान में पांच लोकसभा सीटों पर आगामी 7 मई को वोटिंग होनी है। तीसरे चरण में जेडीयू के तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। 


झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, सुपौल से दिलेश्वर कामत और मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव चुनाव मैदान में हैं। जेडीयू की यह सीटिंग सीट है और तीनों सांसदों को फिर से नीतीश कुमार ने यहां मौका दिया है। वहीं अररिया में भाजपा के प्रदीप सिंह और खगड़िया में एलजेपी (आर) प्रत्याशी  राजेश वर्मा चुनाव मैदान में हैं। 29 अप्रैल से 1 मई तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लगातार प्रचार अभियान चलेगा। वह 29 अप्रैल को मधेपुरा पहुंच जाएंगे और वहीं से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। हेलीकॉप्टर से अररिया, झंझारपुर, खगड़िया और सुपौल में उनकी चुनावी सभाएं होनी है। 


मालूम हो कि दूसरे चरण में पांच सीटों के लिए भी नीतीश कुमार ने मधेपुरा को ही कैंप बनाया था और 5 दिनो में कुल 11 जनसभाएं और दो रोड शो किये थे। सीएम नीतीश आगामी 2 मई को मधेपुरा से पटना लौटेंगे। तीसरे चरण के पांच सीटों के लिए आगामी 5 मई को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। मुख्यमंत्री 29 अप्रैल को मधेपुरा पहुंचेंगे। एक मई तक वह यहीं कैंप करेंगे और चुनावी सभाओं को संबोधित करने के लिए मधेपुरा से ही हेलीकॉप्टर से जाएंगे। दो मई को वह वापस पटना के लिए रवाना हो जाएंगे। दूसरी ओर राजद के जिला अध्यक्ष जयकांत यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव मधेपुरा संसदीय क्षेत्र के मधेपुरा और सहरसा जिले में तीन-तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने यहां चुनाव प्रचार अभियान को तेज कर दिया है।