ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी

लालू के केस खत्म हो जाते अगर वो नीतीश के साथ नहीं आते, ललन सिंह का दावा.. BJP का ऑफर जानिए

1st Bihar Published by: Updated Sun, 16 Oct 2022 10:14:01 AM IST

लालू के केस खत्म हो जाते अगर वो नीतीश के साथ नहीं आते, ललन सिंह का दावा.. BJP का ऑफर जानिए

- फ़ोटो

PATNA : भारतीय जनता पार्टी से रास्ता अलग करने के बाद जनता दल यूनाइटेड लगातार बीजेपी पर हमलावर है। नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का मिशन 2024 में बीजेपी को दिल्ली की सत्ता से उखाड़ फेंकने का है। खुद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कई दफे कह चुके हैं कि बिहार की 40 लोकसभा सीट के लिए उनका गठबंधन बीजेपी को तरसा देगा, लेकिन बिहार में गठबंधन बदलने के बाद जेडीयू अध्यक्ष ने अब नए खुलासे करने शुरू कर दिए हैं। ललन सिंह ने दावा किया है कि लालू यादव नीतीश कुमार के साथ ना आएं इसके लिए बीजेपी ने उन्हें बड़ा ऑफर दिया था। जेडीयू अध्यक्ष के मुताबिक बीजेपी चाहती थी कि किसी भी हाल में नीतीश कुमार की कुर्सी ना बचे।


ललन सिंह का दावा 

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि जिस दिन बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूट रहा था, उस दिन भी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आरजेडी को ऑफर दिया गया था। आरजेडी से कहा गया था कि नीतीश कुमार के साथ लालू यादव ना जाएं, ऐसा करने पर उनके खिलाफ सभी केस हटा लिए जाएंगे। ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी हर हाल में नीतीश कुमार को कुर्सी से हटाना चाहती थी, इसके लिए कई स्तर पर साजिश रची गई। एक हिंदी दैनिक को दिए इंटरव्यू में ललन सिंह ने यह भी दावा किया कि साल 2017 में महागठबंधन तोड़ने के लिए लालू परिवार के ऊपर झूठे मुकदमे कराए गए। ललन सिंह दावा कर रहे हैं कि आईआरसीटीसी का केस इसीलिए कराया गया था कि नीतीश कुमार को वापस बीजेपी के साथ लाया जा सके और हुआ भी यही।


पीएम मोदी पर निशाना 

दो दिन पहले जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के उस बयान को लेकर सियासत काफी गरमाई थी जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा चाय वाला बताया था लेकिन इसके बावजूद पीएम मोदी पर आक्रामक बने हुए हैं। ललन सिंह ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुविधा की राजनीति करते हैं। जो उनके साथ खड़े होते हैं वह सदाचारी हो जाते हैं और जो खिलाफ वह भ्रष्टाचारी हो जाते हैं। ललन सिंह ने कहा है कि असल में भ्रष्टाचार और ईमानदारी की नई परिभाषा पीएम मोदी जैसे लोगों ने ही गढ़ी है। जेडीयू अध्यक्ष ने कहा है कि बीजेपी लगातार गठबंधन धर्म को तोड़ते रही। हमारी पार्टी को अरुणाचल प्रदेश में तोड़ा गया इसकी कोई जरूरत नहीं थी । हमने वहां बीजेपी की सरकार को समर्थन दे रखा था। साल 2019 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना था तो हम से फायदा लिया गया लेकिन 2020 के चुनाव में हमारी पार्टी को कमजोर करने की कोई कसर नहीं छोड़ी गई।