लालू की होगी सरप्राइज लैंडिंग? तेजस्वी ने कहा- बिहार आने को बेताब हैं RJD सुप्रीमो... कन्हैया को हल्के में लिया

लालू की होगी सरप्राइज लैंडिंग? तेजस्वी ने कहा- बिहार आने को बेताब हैं RJD सुप्रीमो... कन्हैया को हल्के में लिया

PATNA : बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर सूबे में सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिल्ली से पटना पहुंचते ही एक बड़ा बयान दिया है. लालू यादव के बिहार आने की अटकलों को लेकर तेजस्वी ने कहा है कि आरजेडी सुप्रीमो बिहार आने को इच्छुक हैं लेकिन उनकी सेहत ठीक नहीं है. डॉक्टर से बात की गई है, जो भी जवाब आएगा, उसी हिसाब से लालू के बिहार आने को लेकर निर्णय लिया जायेगा.


पटना के जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे से बाहर निकलते हुए बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने मीडियाकर्मियों से बात की और कहा कि "लालू प्रसाद यादव बिहार आने को बड़े इच्छुक हैं. वो बिहार आना चाहते हैं. डॉक्टर से बात की गई है. जैसा डॉक्टर बताएँगे, उसके मुताबिक निर्णय लिया जायेगा. चुनावी सभा में काफी ज्यादा एनर्जी लगती है. लालू यादव तैयारी कर रहे हैं. लेकिन अभी फाइनल नहीं हुआ है. अगर लालू बिहार आने वाले होंगे तो दो-तीन दिन पहले बताया जायेगा."


तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी उपचुनाव को लेकर बड़ी तैयारी कर रही है. राजद के दोनों उम्मीदवार भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे. जनता सीधा संदेश देगी कि अब बस बहुत हुआ, बिहार सत्ताधारियों से संभल नहीं रहा है. तेजस्वी ने प्रचार-प्रसार को लेकर कहा कि आज देर शाम मैं तारापुर जाऊंगा. दो तीन दिन तारापुर में रहने के बाद मैं कुशेश्वरस्थान जाऊंगा. इसके बाद हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार होगा.


कुछ दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने वाले युवा नेता कन्हैया कुमार से मुकाबले को लेकर तेजस्वी यादव ने एक बड़ा बयान दिया. जब पत्रकारों ने उनसे कन्हैया कुमार को लेकर सवाल किया तो तेजस्वी ने कन्हैया को काफी हल्के में लेते हुए कहा कि हर पार्टी के 20-20 स्टार प्रचारक हैं. बस इतना कहते ही तेजस्वी एयरपोर्ट से बाहर निकल गए.