लालू के बयान के बाद भी पत्ते नहीं खोल रहे चिराग, साथ आने के सवाल पर कहा.. आशीर्वाद यात्रा ही मेरी पहली प्राथमिकता

लालू के बयान के बाद भी पत्ते नहीं खोल रहे चिराग, साथ आने के सवाल पर कहा.. आशीर्वाद यात्रा ही मेरी पहली प्राथमिकता

PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बयान के बाद भी लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपना पत्ता नहीं खोल रहे हैं. तेजस्वी के साथ आने के सवाल पर चिराग पासवान ने एक बार फिर से स्पष्ट कर दिया है कि वह फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं करने जा रहे हैं. चिराग अभी भी आशीर्वाद यात्रा के प्रति ही प्रतिबद्ध हैं और मीडिया के सामने उन्होंने अपनी को एक बार फिर से दुहराई है.


बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात के ठीक पहले पटना में मीडिया से बातचीत में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि आशीर्वाद यात्रा ही उनकी पहली प्राथमिकता है. जिसपर वह फोकस कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने लालू यादव को जरूर धन्यवाद दिया और कहा कि "लालू जी ने मेरे पिता के साथ काम किया है. दोनों एक दूसरे के समकक्ष रहे हैं. व्यक्तिगत तौर पर दोनों के बीच बहुत मधुर संबंध थे. उन्होंने मुझे नेता कहा है. इसलिए मैं उनका शुक्रगुजार हूँ लेकिन मेरी पहली प्राथमिकता अभी आशीर्वाद यात्रा ही है."


गौरतलब हो कि जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से मुलाकात के बाद लालू यादव ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि चिराग पासवान अब नेता बन गए हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने चिराग पासवान को लेकर भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि एलजेपी के अंदर चाहे जो भी हुआ हो. लेकिन हकीकत यही है कि चिराग पासवान में लीडर बन चुका है. लालू ने एक कदम आगे बढ़ते हुए इस बात का ऐलान कर दिया कि बिहार में लीडर के तौर पर चिराग पासवान की ही पहचान है. चाहे एलजेपी में जो कुछ भी हुआ हुआ हो चिराग ही नेता हैं और आगे चिराग के साथ ही गोलबंदी होगी.