PATNA : बीते विधानसभा चुनाव के दौरान 'तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार' का नारा आरजेडी ने दिया था. तेजस्वी यादव के युवा चेहरे पर आरजेडी को इतना भरोसा था कि पोस्टर से लालू प्रसाद यादव तक की तस्वीर हटा दी गई थी. तेजस्वी ने विधानसभा चुनाव में पूरी मेहनत भी की. पार्टी ने बढ़िया प्रदर्शन भी किया. इसके बावजूद उनकी सरकार नहीं बन पाई. अब 25 मई स्थापना दिवस से ठीक पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पोस्टर में वापसी हो गई है. इसके साथ पार्टी ने कहीं न कहीं यह संदेश दे दिया है कि लालू यादव के बगैर तेजस्वी का जादू नहीं चलेगा.
बता दें कि 5 जुलाई को राजद के 25वें स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पूरी राजधानी को पोस्टरों से पाट दिया गया है. राजद के प्रदेश कार्यालय में लालू, राबड़ी और तेजस्वी की तस्वीर लगे पोस्टरों को लगाया गया है.
गौरतलब हो कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव 5 जुलाई को रजत जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगें. राजद सुप्रीमो यह उद्घाटन वर्चुअल तरीके से करेंगे. इस उद्घाटन समारोह के माध्यम से लालू प्रसाद यादव साढ़े तीन साल बाद अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओ से मुलाकात करेंगे. तेजस्वी यादव की देखरेख में पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर तैयारी चल रही है. हालांकि पार्टी की तरफ से कहा गया है कि कोरोना गाइडलान के अनुसार बड़े पैमाने पर कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे.