1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 13 Feb 2023 06:43:29 PM IST
- फ़ोटो
DELHI:बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली में हैं। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। बता दें कि सिंगापुर से दिल्ली लौटने के दौरान तेजस्वी यादव उन्हें रिसिव करने नहीं पहुंचे थे। उस वक्त तेजस्वी यादव पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रांची गये हुए थे। रांची में कार्यक्रम के समापन के बाद वे रांची से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गये।
दिल्ली में बड़ी बहन मीसा भारती के आवास पर गये जहां उन्होंने पिता लालू प्रसाद से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान महागठबंधन की रैली को लेकर चर्चा हुई। बताया जाता है कि 25 फरवरी को पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की प्रस्तावित रैली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से ऑनलाइन जुड़ेंगे।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन यह रैली करने जा रही है। इस रैली की तैयारी शुरू की जा चुकी है। महागठबंधन की यह रैली पूर्णिया के उसी रंगभूमि मैदान में होगी जहां पिछले साल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा की थी। महागठबंधन की इस रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह समेत अन्य दलों के नेता भी शामिल होंगे।