1st Bihar Published by: Updated Thu, 29 Apr 2021 01:16:53 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: आरजेडी और लालू समर्थकों के लिए राहत भरी खबर है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। रांची की CBI कोर्ट ने रिलीज ऑर्डर जारी कर दिया है। इस बात की खबर मिलने के बाद आरजेडी समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है।
दुमका मामले में जमानत मिलने के बाद जमानत की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। बेल बॉन्ड सहित जुर्माने की राशि जमा होने के बाद रिलीज ऑर्डर जारी किया गया। निशिकांत और राजू गोप लालू प्रसाद के बेलर बने हैं। 10 लाख रुपये जुर्माने की राशि सीबीआई कोर्ट में जमा की गयी है। गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में एडमिट किया गया था। लालू यादव बिरसा मुंडा जेल की कस्टडी में हैं और दिल्ली एम्स में इलाजरत हैं।