1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 21 Aug 2024 10:18:22 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हेल्थ चेकअप के लिए आज दिल्ली से सिंगापुर के लिए रवाना हो गये। पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती भी उनके साथ विदेश गये हैं। सिंगापुर में उनकी बेटी रोहिणी आचार्या रहती हैं।
सिंगापुर पहुंचने के बाद वो बेटी के घर ठहरेंगे। जिसके बाद सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में किडनी की जांच कराएंगे। बता दें कि इसी हॉस्पिटल में 5 दिसंबर 2022 को लालू का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्या ने किडनी डोनेट किया था। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव का स्वास्थ्य ठीक है लेकिन वहां के डॉक्टरों ने रूटीन चेकअप की बात कही थी।
जिसके बाद बुधवार की देर शाम को वो राबड़ी देवी और मीसा भारती के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से सिंगापुर की फ्लाइट पकड़ी। अभी वो सिंगापुर की फ्लाइट में सफर कर रहे हैं। सिंगापुर से लालू कब भारत पहुंचेंगे यह अभी तय नहीं है। कुछ दिन वो बेटी रोहिणी आचार्या के घर पर रूकेंगे। वहां रहकर वो रुटीन चेकअप कराएंगे।