दारोगा की पत्नी की गोली लगने से संदिग्ध स्थिति में मौत, दोनों में चल रहा था विवाद

1st Bihar Published by: Updated Sun, 06 Dec 2020 02:30:37 PM IST

दारोगा की पत्नी की गोली लगने से संदिग्ध स्थिति में मौत, दोनों में चल रहा था विवाद

- फ़ोटो

DESK: साइबर सेल में तैनात दारोगा की पत्नी की गोली लगने से संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस दारोगा से पूछताछ कर रही है. यह घटना लखनऊ के चिनहट थाना की है.

दारोगा ने कहा-सुसाइड की

पुलिस के पूछताछ में दारोगा राहुल राठौर ने कहा कि उनकी पत्नी ने आत्महत्या की है. मृतका दारोगा की दूसरी पत्नी थी. फिलहाल राहुल राठौर क्राइम ब्रांच में तैनात हैं. लेकिन पुलिस घटनास्थल को देख कर ऐसा नहीं लगा रहा है कि उसने आत्महत्या की है. घटनास्थल से पुलिस ने अवैध पिस्टल बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. 

पहली पत्नी ने भी लगाया था गंभीर आरोप

जिस अपार्टमेंट में ममता रहती थी. उसके लोगों ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी के बीच एक साल से रोज किसी न किसी बात को लेकर विवाद होते रहता था. दारोगा ने 2013 में पहली बार लव मैरिज किया था. पहली पत्नी ने भी आरोप लगाया था कि पति ने धोखा देकर तलाक ले लिया और उसके बाद दूसरी शादी कर ली. पीड़ित को हजरतगंज कोतवाली स्थित साइबर क्राइम सेल के दफ्तर पहुंचकर हंगामा भी किया था. पीड़ित महिला ने पुलिस को दारोगा की दूसरी शादी के सुबूत भी दिखाए थे. जिसको देखते हुए पुलिस दारोगा की भूमिका संदिग्ध मान रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.