ललन सिंह पर मोदी मेहरबान: केंद्र सरकार ने जेडीयू कोटे के मंत्री को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी

ललन सिंह पर मोदी मेहरबान: केंद्र सरकार ने जेडीयू कोटे के मंत्री को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी

DELHI: जेडीयू कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री बने राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेहरबान है. ललन सिंह को केंद्र सरकार ने एक औऱ अहम जिम्मेवारी सौंपी है. उन्हें केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण कमेटी का सदस्य बनाया गया है.


इंटर स्टेट काउंसिल के सदस्य बने ललन सिंह

दरअसल केंद्र सरकार ने सोमवार को इंटर स्टेट काउंसिल का नये सिरे से गठन किया है. बता दें कि इंटर स्टेट काउंसिल एक ऐसी संस्था होती है जिसका काम केंद्र औऱ राज्य सरकार ने बीच विवाद के मामलों का निपटारा करना होता है. इसके साथ ही ये कमेटी दो राज्यों के बीच विवाद के मामलों का भी निपटारा करती है.


केंद्र सरकार ने इंटर स्टेट काउंसिल के स्टैंडिग कमेटी का आज नये सिरे से गठन किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. इसमें कुल पांच केंद्रीय मंत्री शामिल किये गये हैं, जिनमें राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी शामिल हैं. कमेटी में शामिल बाकी चार मंत्री बीजेपी कोटे के हैं. उनमें शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, डॉ वीरेंद्र कुमार और सीआर पाटिल शामिल हैं. इंटर स्टेट काउंसिल की स्टैंडिंग कमेटी में उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, आंध्र प्रदेश औऱ असम के मुख्यमंत्री को भी सदस्य बनाया गया है.


ललन सिंह का कद बढ़ा

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जेडीयू कोटे से मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पर लगातार मेहरबानी दिखा रही है. इससे पहले केंद्र सरकार ने जब कैबिनेट कमेटियों का गठन किया था तो उसमें भी ललन सिंह को अहम रोल दिया गया था. ललन सिंह को बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी का सदस्य बनाया गया था. इसके साथ ही उन्हें संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी का भी सदस्य बनाया गया है.