लेवी नहीं देने पर मुखिया समेत 3 लोगों को नक्सलियों ने किया अगवा, STF और CRPF खोजबीन में जुटी

लेवी नहीं देने पर मुखिया समेत 3 लोगों को नक्सलियों ने किया अगवा, STF और CRPF खोजबीन में जुटी

LAKHISARAI: लेवी नहीं मिलने से नाराज नक्सलियों ने एक मुखिया और दो शख्स का अपहरण कर लिया है. नक्सली तीनों को अपने साथ ले गए हैं. लेकिन देर रात रंविदर रजक को नक्सलियों ने छोड़ दिया है. बाकी दोनों की तलाश में सीआरपीएफ और एसटीएफ और जिला पुलिस के जवान लगे हैं. 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नक्सल प्रभावित चानन थाना के भलुई पंचायत के  मननपुर गांव से आधी रात को नक्सलियों ने भलुई पंचायत के मुखिया गणेश रजक, भांजा रविंदर रजक और राजेन्द्र यादव को अगवा कर अपने साथ ले गए. वारदात को अंजाम उस वक्त दिया गया जब सभी लोग खाना खाकर सोने की तैयारी में थे.

बताया जा रहा है कि ऑटोमेटिक हथियार से लैस लगभग तीन दर्जन नक्सली मननपुर गांव पहुंचे और मुखिया समेत तीन लोगों को अगवा कर अपने साथ ले गए. घटना के बाद गांव में दहशत का महौल है. घर में मातम पसर गया है. घटना के पीछे की वजह लेवी की मोटी रकम है, जिसें नक्सलियों को नही दिया गया था.  हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. बतादें कि इससे पहले 19 अगस्त 2019 को भी नक्सलियों ने मुखिया गणेश रजक को टारगेट किया था। हलांकि उस घटना में गणेश रजक तो बच गया,लेकिन उसका ड्राइवर सहित दो लोगों को नक्सलियों ने AK 47 से गोली मारकर हत्या कर दी थी.