लखीसराय में बैंककर्मी को गोलियों से भूना, पहली पत्नी के साथ चल रहा था विवाद

लखीसराय में बैंककर्मी को गोलियों से भूना, पहली पत्नी के साथ चल रहा था विवाद

LAKHISARAI : बिहार में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. उन्हें न तो प्रशासन का डर है और न ही कानून का खौफ. वो पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए हत्या, लूट जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. 

ताजा मामला लखीसराय के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के नंदपुर ढाला के समीप मुंगेर-सूर्यगढ़ा एनएच-80 की है, जहां अपराधियों ने बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब बैंककर्मी को अपने घर जा रहे थे. मृतक श्रृषिदेव कुमार लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क के पद पर पोस्टेड थे.

श्रृषिदेव हर दिन की तरह बुधवार को भी बैंक से ड्यूटी करके अपना घर भिड़हा लौट रहे थे. तभी नंदपुर ढाला के समीप अपराधियों ने गोली मार दी. जब श्रृषिदेव देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजन खोजने लगे. इसके बाद किसी ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि श्रृषिदेव मुंगेर-सूर्यगढ़ा एनएच-80 किनारे गिरे पड़े हैं. तभी परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे उस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक के भाई चंदन ने बताया कि श्रृषिदेव की दो शादी थी. पहली पत्नी से उसका विवाद चल रहा था. परिजन पहली पत्नी पर ही हत्या की साजिश का आरोप लगा रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया . पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.