कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, कहा- हार की जिम्मेवारी लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष भी पद छोड़े

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, कहा- हार की जिम्मेवारी लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष भी पद छोड़े

PATNA:  कांग्रेस की हार को लेकर पार्टी में घमासान जारी है. इस बीच लखीसराय के कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वह अपनी हार की जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा दे रहे हैं.


प्रदेश अध्यक्ष भी छोड़े पद

प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि लखीसराय से कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर वह अपनी जिम्मेवारी ले रहे है. लेकिन बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष महन मोहन झा, अभियान समिति के अध्यक्ष एवं 4 कार्यकारी अध्यक्ष भी अपना इस्तीफा दे. ये सभी नेता राहुल गांधी का अनुकरण करें. 


विरोधियों की बैठक

बिहार में नेतृत्व परिवर्तन के लिए कांग्रेस के विरोधी खेमे के नेताओं ने गोलबंदी शुरू कर दी है. विरोधी खेमे के नेता आज पटना में एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस के कई जिला अध्यक्ष भी शामिल हुए. साथ ही साथ वैसे नेता जो गोहिल और मदन मोहन झा के करीबी नहीं माने जाते उन नेताओं का समर्थन इस बैठक में शामिल होने वाले नेताओं को मिल रहा है.बिहार में चुनाव नतीजे सामने आने के बाद एक-एक कर कई बड़े नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व और प्रभारी की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. पुराने कांग्रेसी अनिल शर्मा, चंदन बागची और हरखु झा ने हार का ठीकरा प्रभारी और प्रदेश नेतृत्व की गलत नीतियों के ऊपर फोड़ा है.