भिखारी की मौत, झोपड़ी में लाखों रुपए देख उड़ गए पुलिस के होश, गिनने में लग गए घंटों

भिखारी की मौत, झोपड़ी में लाखों रुपए देख उड़ गए पुलिस के होश, गिनने में लग गए घंटों

MUMBAI: ट्रेन से कटकर बुजुर्ग भिखारी की मुंबई में मौत हो गई. उसके पास जो पहचान पत्र था उस पता लिखा हुआ था. जब पुलिस उसके झोपड़ी में पहुंची तो पैसा देख पुलिस के होश उड़ गए. यही नहीं पैसे गिनने में घंटों पुलिस को समय भी लग गया.

8 लाख 77 हजार रुपए थे उसके पास

जो भिखारी दिन में 5-10 रुपए लोगों से मांगता था उसके बारे में किसी को पता भी नहीं था कि ये भिखारी लखपति है. 83 साल के बिडदीचंद आजाद के पास नगद और एफडी समेत कई पेपर पुलिस को मिला है. सब जोड़कर 8 लाख 77 हजार रुपए की संपत्ति है. 

बोरी में भरा था एक लाख से अधिक का सिक्का

पुलिस को झोपड़ी में एक बोरी मिली. उसमें सिक्का भरा हुआ था. उसको गिनने में पुलिस को घंटों समय लग गया. उसमें 1.50 लाख रुपए थे. भिखारी के पास पैन कार्ड समेत कई कागजात भी थे. फिलहाल पुलिस उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.