ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: ई-रिक्शा चालक की हत्या से हड़कंप, जांच के बाद हैरान रह गई पुलिस Bihar Education News: शिक्षकों के वेतन को लेकर शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने क्या कहा ? चिट्ठी पढ़वाने लगे..... Caste census: जिस जातिगत जनगणना का पंडित नेहरू और राजीव गाँधी ने किया था विरोध, अब राहुल क्यों दे रहे हैं जाति पर ज़ोर? Bihar Mausam Update: अभी-अभी बिहार के इन चार जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, वज्रपात, हवा के साथ मध्‍यम से भारी वर्षा होने की संभावना, कौन-कौन जिले हैं शामिल... West Bengal: शौचालय की दीवार पर चिपका दिया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ्तार कर ले गई पुलिस Life Style: गर्मी में स्मार्टफोन को चार्ज करते वक्त न करें ये गलतियां, ओवरहीट से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन Iodine deficiency : आयोडीन की कमी से शरीर पर पड़ सकता है गहरा असर, जानिए इससे जुड़ी अहम बातें और बचाव का आसान तरीका BIHAR CRIME: जमुई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: कुख्यात नक्सली हरि यादव और नरेश यादव गिरफ्तार

1.5 लाख लोगों के बीच राशन बांटेगी कोका-कोला कंपनी, बिहार में केयर इंडिया के साथ की अभियान की शुरुआत

1st Bihar Published by: Updated Fri, 26 Jun 2020 08:12:32 PM IST

1.5 लाख लोगों के बीच राशन बांटेगी कोका-कोला कंपनी, बिहार में केयर इंडिया के साथ की अभियान की शुरुआत

- फ़ोटो

PATNA: कोका-कोला कंपनी कोरोना संकट के बीच 1.5 लाख लोगों के बीच राशन बांटेगी। कोका कोला कंपनी ने सामाजिक सरोकार के इस काम में केयर इंडिया के साथ करार किया है। इस पहल के तहत, कोका-कोला और केयर इंडिया ने बिहार में सूखा राशन वितरण कार्यक्रम शुरू किया है। कोका-कोला और केयर इंडिया के कर्मचारियों ने इस सामुदायिक सेवा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में 2200 से ज्यादा घरों तक जरूरी चीजों वाली सूखा-राशन किट्स पहुंचाई जानी हैं।


कोका-कोला ने गरीब और संवेदनशील लागों को तत्‍काल खाद्य सुरक्षा एवं अन्‍य आवश्‍यक वस्‍तुएं मुहैया कराने के लिए केयर इंडिया के साथ भागीदारी की है। कंपनी का ध्‍यान कोविड-19 महामारी के दौरान राहत कार्यों को सहयोग देने पर केंद्रित है। इस पहल के एक हिस्से के तौर पर, कोका-कोला और केयर इंडिया देश के विभिन्न हिस्‍सों में गरीबों जैसे प्रवासी मजदूरों, दैनिक वेतनभोगियों और एचआईवी/एड्स से पीड़ित लोगों की पोषण सम्बंधी विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये ध्यानपूर्वक तैयार किये गये फूड आइटम्स के साथ सूखे राशन के किट्स प्रदान करेंगे।


तीन महीने के इस कार्यक्रम का लक्ष्य इस महीने से 1.5 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ प्रदान करना है। यह पहल 10 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाने और उन्हें सकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाले विभिन्न कोविड-19 राहत कार्यक्रमों के लिये कोका-कोला की 100 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता  का हिस्सा है।


इस पहल के तहत, कोका-कोला और केयर इंडिया ने बिहार में सूखा राशन वितरण कार्यक्रम शुरू किया है। कोका-कोला और केयर इंडिया के कर्मचारियों ने इस सामुदायिक सेवा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में 2200 से ज्यादा घरों तक जरूरी चीजों वाली सूखा-राशन किट्स पहुंचाई जानी हैं। थोड़े से संसाधनों वाले और भोजन संकट से प्रभावित लोगों के बीच सूखा राशन वितरित करने के लिये यह कार्यक्रम दिल्ली और एनसीआर, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और बिहार में चलाया जाएगा।


राशन किट्स में गेहूं का आटा, चावल, दाल, खाद्य तेल, मसाले, शक्कर, नमक, सोया चंक्स, पोहा, मूंगफली, प्रोटीन पाउडर, मिल्क पाउडर और साबुन जैसी आवश्यक सामग्रियों को शामिल किया गया है। महिलाओं और लड़कियों और खासकर कमजोर वर्गों, जैसे एचआईवी/एड्स से पीड़ित लोगों की पोषण सम्बंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि उन्हें इस चुनौतीपूर्ण समय का बेहतर सामना करने में मदद मिल सके। कोका-कोला और केयर इंडिया का मानना है कि परेशान लोगों के साथ भी सम्‍मानजनक व्यवहार होना चाहिये और इसलिये वे सुरक्षित और आदरपूर्ण वितरण पद्धति अपनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं।


इस पहल पर कोका-कोला इंडिया और साउथ वेस्‍ट एशिया के लिये पब्लिक अफेयर्स, कम्युनिकेशंस एवं सस्टैनेबिलिटी के वाइस प्रेसिडेन्ट इश्तियाक अमजद ने कहा, ‘‘हम सबसे कमजोर समुदायों को भोजन और जरूरी सामान से सहयोग प्रदान करने के लिये अपने भागीदार केयर इंडिया के साथ जुड़कर गर्व महसूस कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे संयुक्त प्रयासों से हमारे समाज के सबसे कमजोर लोगों की स्थिति बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और एक देश के तौर पर मिलकर प्रयास करने से हम परीक्षा की इस घड़ी से बाहर निकल सकेंगे।’’


केयर इंडिया के डायरेक्‍टर प्रोग्राम्‍स सुनील जनार्दन पडाले ने कहा, “बिहार के ग्रामीण इलाकों में प्रवासी बड़ी संख्या में वापस लौटे हैं, जिससे भोजन की उपलब्धता को लेकर ऐसे परिवारों पर काफी दबाव पड़ने लगा है। कोका-कोला फाउंडेशन के सहयोग से, केयर इंडिया बिहार के मधेपुरा जिले में यह सुनिश्चित कर रहा है कि फिलहाल भोजन जुटाने के लिए जूझ रहे 2265 गरीब परिवारों को सहायता मिल सके।”


केयर इंडिया के विषय में


भारत में 70 वर्षों से काम कर रहे हैं और गरीबी उन्मूलन तथा सामाजिक प्रतिरोध पर केन्द्रित हैं। ऐसा हम स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका और आपदा की तैयारी तथा रिस्‍पांस में सुनियोजित और व्यापक कार्यक्रमों के माध्यम से करते हैं। हम केयर इंटरनेशनल कंफेडरेशन का हिस्सा हैं, जो ऐसी दुनिया बनाने के लिये 100 से ज्यादा देशों में काम कर रहा है, जहां सभी लोग सम्मान और सुरक्षा के साथ रहें। अधिक जानकारी के लिये https://www.careindia.org/ देखें।


कोका-कोला कंपनी के विषय में


कोका-कोला कंपनी (NYSE: KO) दुनिया की सबसे बड़ी पेय कंपनी है, जो कि 500 से अधिक स्‍पार्कलिंग एवं स्टिल ब्रांडों और लगभग 3,900 पेय विकल्‍पों के साथ ग्राहकों को तरोताजा करती है। दुनिया की सबसे मूल्‍यवान और सम्‍मानित ब्रांडों में से एक, कोका-कोला द्वारा प्रवर्तित, कंपनी के पोर्टफोलियो में 21 बिलियन डॉलर के ब्रांड्स शामिल हैं जिनमें से 19 रिड्यूस्‍ड, लो या नो कैलोरी प्रोडक्‍ट्स में उपलब्‍ध हैं।


ये ब्रांड्स हैं डाइट कोक, कोका-कोला जीरो, फैंटा, स्‍प्राइट, दसानी, विटामिन वाटर, पावरेड, मिनट मेड, सिम्‍प्‍ली, डेल वैल्‍ले, जियॉर्जिया एवं गोल्‍ड पीक। दुनिया के सबसे बड़े पेय वितरण तंत्र के माध्‍यम से, स्‍पार्कलिंग और स्टिल बेवरेजेज दोनों में नंबर 1 प्रदाता हैं।


हर दिन 200 से अधिक देशों के उपभोक्ता पेयों की 1.9 बिलियन से अधिक सर्विंग्स का आनंद लेते हैं। स्थायी समुदायों के निर्माण की सशक्त प्रतिबद्धता के साथ कंपनी ऐसी पहलों पर केन्द्रित है, जो पर्यावरण पर प्रभाव को कम करती हैं, असोसिएट्स के लिये काम का एक सुरक्षित और समावेशी माहौल बनाती हैं और परिचालन वाले समुदायों के आर्थिक विकास को बल देती हैं। कंपनी अपने बॉटलिंग पार्टनर्स के साथ मिलकर 700,000 से अधिक सिस्टम असोसिएट्स के साथ विश्व के शीर्ष 10 निजी नियोक्ताओं में शुमार है।


अधिक जानकारी के लिये www.coca-colacompany.com पर कोका-कोला जर्नी देखें, ट्विटर पर फॉलो करने के लिये twitter.com/CocaColaCo पर जाएं, ब्लॉग कोका-कोला अनबॉटल्ड www.coca-colablog.com पर देखें या लिंक्डइन पर www.linkedin.com/company/the-coca-cola-company को क्लिक करें।