1st Bihar Published by: Updated Sat, 14 Dec 2019 07:26:59 AM IST
- फ़ोटो
DELHI: इस वक्त की बड़ी ख़बर राजधानी दिल्ली से आ रही है, जहां एक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई है. मुंडका स्थित एक लकड़ी के गोदाम में आग लगी है. आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.
बताया जा रहा है कि आग भीषण है, इसलिए आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. बताया जा रहा है कि ये गोदाम मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास है.
वहीं इससे पहले दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी इलाके में एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 43 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा कई लोग आग में झुलस गए थे. जब यह आग लगी थी, उस समय वहां काम करने वाले मजदूर सो रहे थे.