लगातार हो रही बारिश से मधेपुरा में बाढ़ जैसे हालात, पानी-पानी हुआ सदर अस्पताल, मरीजों में हाहाकार

लगातार हो रही बारिश से मधेपुरा में बाढ़ जैसे हालात, पानी-पानी हुआ सदर अस्पताल, मरीजों में हाहाकार

MADHEPURA: मधेपुरा में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर के हालात बिगड़ गए हैं। जल जमाव के कारण शहर में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। मधेपुरा सदर अस्पताल में जल जमाव के कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के एमरजेंसी समेत सभी वार्डो में बारिश का पानी घुस गया है।


दरअसल, पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पूरे शहर में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। चारों तरफ पानी हीं पानी नजर आ रहा है। शहर में कई वर्षो से सभी नाला ध्वस्त हैं। कई बार नगर परिषद अधिकारी से लेकर मधेपुरा डीएम को इसकी जानकारी दी गई लेकिन इसको लेकर कोई पहल नहीं की गई। नतीजा आज शहर में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गयए हैं।


जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण पूरे शहर का पानी सदर अस्पताल में घुस गया है। जिधर देखें उधर पानी हीं पानी नजर आ रहा है। इमरजेंसी समेत सभी वार्डो में पानी के कारण मरीजों को भारी परेशानी हो रही है। वहीं शहर के विभिन्न इलाकों में घुटने भर पानी लगने से आम लोगों को भी भारी परेशानी हो रही है हालांकि जल जमाव की स्थिति को देखते हुए पानी निकालने के लिए अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मोटर पंप लगाया गया है लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहा है।


पूरे मामले पर सदर अस्पताल प्रबंधक नवनीत चंद्रा ने बताया कि लगातार बारिश होने के कारण अस्पताल परिसर में हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी रहती है।मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए पानी निकालने की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही पानी को निकाल दिया जाएगा। बता दें कि हल्की बारिश हो या फिर मूसलाधार सदर अस्पताल हमेशा पानी में हीं डूबा रहता है, यहां के लोगों के लिए यह कोई नई बात नहीं है।