KAIMUR: मोहनियां के डीएसपी फैज अहमद खां पर एक महिला सब इंस्पेक्टर ने गंभीर आरोप लगाया था। यह शिकायत की थी कि फैज अहमद ने व्हाट्सएप चैट में अश्लील मैसेज भेजा था। महिला सब इंस्पेक्टर ने जिले के एसपी ललित मोहन शर्मा से इस बात की लिखित शिकायत की थी। एसपी ने इस मामले की जांच आंतरिक परिवाद समिति को सौंपी थी। महिला सब इंस्पेक्टर ने जो आरोपी डीएसपी पर लगाया था वो आरोप आंतरिक परिवाद समिति की जांच में सही पाया गया है।
एसपी ने जांच रिपोर्ट डीआईजी को भेज दी है। ऐसे में मोहनियां के डीएसपी फैज अहमद खां पर कभी भी निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीआईजी ने 15 दिनों पहले ही मोहनिया के एसडीपीओ फ़ैज़ अहमद खान के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा पुलिस मुख्यालय से की थी।
वही डीआईजी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि मोहनियां के डीएसपी फैज अहमद खां के खिलाफ एक महिला पुलिस अधिकारी ने अश्लील वाट्सएप मैसेज भेजे जाने की शिकायत की थी। एसपी ने इस मामले की जांच आंतरिक परिवाद समिति से करायी थी। जांच में मामला सही पाया गया है। इसलिए अब डीएसपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड करने की अनुशंसा पुलिस मुख्यालय से की गयी है।