गर्ल्स हॉस्टल के बाहर अश्लील हरकत कर रहा था मनचला, लड़कियों ने चप्पलों से की कुटाई, देखें वीडियो

गर्ल्स हॉस्टल के बाहर अश्लील हरकत कर रहा था मनचला, लड़कियों ने चप्पलों से की कुटाई, देखें वीडियो

DARBHANGA: दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विवि में पढ़ने वाली छात्राओं से छेड़खानी करना एक अधेड़ को महंगा पड़ गया. लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करने पर उनके सब्र का बांध टूट गया और छात्राओं ने मनचले की चप्पलों से पिटाई कर दी. मार खाने के बाद मनचले के सिर से छेड़खानी करने का भूत उतर गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


दरअसल ललित नारायण मिथिला विवि के कमला पीजी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं के साथ बुधवार को एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति  छेड़खानी कर रहा था. लड़कियों को देखकर मनचला अश्लील हरकत करने लगा जिसके बाद छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा और सब लड़कियों ने मिलकर चप्पलों से उसकी धुनाई कर दी. काफी देर तक चप्पलों से लड़कियों ने उसकी कुटाई की, जिसके बाद विवि थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस जब आरोपी को पकड़कर थाने लेकर आई तब पीछे-पीछे लड़कियां भी थाने पहुंची और एफआईआर के लिए लिखित शिकायत दी, लेकिन विवि प्रशासन ने लड़कियों का सहयोग नहीं किया. हॉस्टल सुप्रिटेंडेंट डॉ. लावण्य कीर्ति सिंह काव्या ने थाने पहुंचकर लड़कियों को वहां से हॉस्टल लौटा दिया और पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की. छात्राओं ने बताया मनचले उनके साथ अक्सर छेड़खानी करते हैं. लड़के उनके हॉस्टल के आगे आकर फब्तियां कसते हैं और अश्लील हरकत भी करते हैं. पूरा विवि कैंपस मनचलों का अड्डा बना रहता है. सुरक्षा गार्ड का कहीं अता-पता नहीं रहता है. कई बार छात्राओं ने विवि प्रशासन से इसकी शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. उधर, विवि के प्रॉक्टर डॉ. अजीत चौधरी ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है. छात्राओं की सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. आगे इस तरह की घटना न हो इसके लिए और पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे.