Rohtas News: जंगल में लकड़ी काटने से रोका तो कर दी पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Siwan news; बालिका गृह से 13 लड़कियां फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप गोल इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव, कार्यक्रम में उत्साह का माहौल गोल इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव, कार्यक्रम में उत्साह का माहौल Allahabad judge :जज के घर मिली नोटों की गड्डी, राज्यसभा में गूंजा मामला Currupt IAS ; 5% कमीशन न मिलने पर रोकी फाइल, IAS की खुली पोल, हो गए सस्पेंड! महिला सहकर्मी के बालों को देख 'ये रेश्मी जुल्फें' गाने लगा युवक, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला Commonwealth Games 2030: खेल मंत्रालय का बड़ा दावा, कॉमनवेल्थ गेम्स-2030 की मेजबानी कर सकता है भारत Bihar News: 70 साल के बुजुर्ग ने रचाई शादी, होली के दिन गांव के मंदिर में लिए सात फेरे; घर लौटे तो हो गया बड़ा कांड प्रॉपर्टी डीलर नीरज की हत्या में चचेरे भाई और दोस्तों की साजिश, घटना के 2 दिनों के भीतर पुलिस ने पांचों को दबोचा
06-Jul-2019 01:53 PM
By 4
PATNA: राजद के राजकुमार तेजस्वी यादव की गुमशुदगी को लेकर पर्दे के पीछे की बात अब खुलकर सामने आ गयी है. राजद के स्थापना दिवस समारोह में आज ये साफ हो गया कि तेजस्वी यादव लड़कपन दिखा रहे हैं. हाल ये है कि लालू यादव भी अपने सियासी वारिस के लड़कपन से भारी परेशानी में हैं. ये बातें तो राजद के कार्यक्रम में खुले मंच से बोली गयीं. कानाफूसी ये होती रही कि लालू प्रसाद यादव का पारिवारिक कुनबे में आग लग चुकी है. तेजस्वी के लापता होने का राज खुला RJD के रहनुमा तेजस्वी यादव चुनावी हार के बाद 33 दिनों तक लापता हो गये. उनके समर्थकों से लेकर विरोधियों की जमात उन्हें तलाशती रही. विरोधियों ने तो कई जगह पोस्टर लगा दिये लेकिन तेजस्वी नजर नहीं आये. अचानक ट्वीटर पर प्रकट होकर उन्होंने सफाई दी कि वे अपना इलाज करा रहे थे और इस कारण ही गायब थे. ये बीमारी कैसी थी, जिसकी खबर उनके घर वालों को भी नहीं थी. इन सबके बीच आज लालू परिवार के निकटस्थ और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी की गुमशुदगी की पोल खोली. राजद के स्थापना दिवस समारोह में शिवानंद तिवारी ने खुले मंच से कहा कि तेजस्वी लड़कपन दिखा रहे हैं. उनके लड़कपन से लालू प्रसाद यादव भी परेशान हैं. शिवानंद ने कहा कि तेजस्वी को पार्टी के लोगों से बात करनी चाहिये. यानि ये भी साफ हो गया कि तेजस्वी पार्टी के लोगों से भी बात नहीं कर रहे हैं. शिवानंद तिवारी के भाषण के बाद ये तो साफ हो गया कि तेजस्वी के गायब होने के पीछे का कारण बीमारी नहीं बल्कि उनका लड़कपन है. तो लालू के कुनबे में लग गयी आग राजद के स्थापना दिवस समारोह में आज तेजस्वी को लेकर तरह तरह की कानाफूसी होती रही. शिवानंद तिवारी के भाषण ने आग में घी डाल दिया. राजद कार्यकर्ताओं में हो रही चर्चाओं के मुताबिक लालू-राबड़ी के कुनबे में आग लग गयी है. उनके बेटे-बेटियों में विवाद की चर्चायें पहले से आम थी. अब चर्चा ये है कि लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. तेजस्वी अब आर-पार की लड़ाई के मूड में है. उनके नजदीकियों की मानें तो तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव से न फोन पर बात कर रहे हैं और ना मिलने जा रहे हैं. लालू दूसरे नेताओं के जरिये मैसेज तो भिजवा रहे हैं लेकिन उस संदेश का जबाव नहीं आ रहा है. ऐसे में लालू प्रसाद यादव की परेशानी बढ़ती जा रही है.