DESK: पांच युवकों ने अपने ही दोस्त को अगवा कर लिया. दोस्त को एक लड़की से मिलवाने का भरोसा देकर पांचों ने अपने कब्जे में कर लिया और पिता को फोन किया कि 15 लाख रुपए फिरौती दो नहीं तो तुम्हारे बेटे की हत्या कर देंगे. यह मामला यूपी के गाजियाबाद का है.
खोड़ा इलाके के रहने वाले लड़के के पिता ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराया है. पिता ने पुलिस को बताया कि मेरा बेटा दोस्तों के साथ गया था, लेकिन अब फिरौती के रकम के लिए पैसा मांगा जा रहा है. जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई.
कॉल रिकॉर्ड से हुआ खुलासा
पुलिस ने शिकायत के बाद खोड़ा इलाके के नवनीत नगर में एक घर पर छापेमारी की. पुलिस ने युवक को बरामद किया. उसके दोस्तों ने उसका हाथ और पैर बांधकर बंधक बनाए हुए थे. पुलिस ने आरोपी आसिफ, रिजवान, संजय, सुधीर और हर्षित ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल किए गए तीन मोबाइल फोन, एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू, रस्सी और सेलो टेप बरामद किए गए हैं.