DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. भारत और चीन के बीच तनाव काफी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. दोनों देशों के जवानों के बीच हिंसक झड़प में भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद होने की बात सामने आ रही है. झड़प लद्दाख की गालवन वैली में हुई. वही गालवन वैली, जहां 1962 की जंग में 33 भारतीयों की जान गई थी.
सरकारी सूत्रों के मुताबिक भारतीय और चीन सैनिकों के बीच हुई इस झड़प में कर्नल रैंक के कमांडिंग ऑफिसर और 19 जवानों के शहीद होने की बात सामने आ रही है. 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू शहीद हो गए। हवलदार पालानी और सिपाही कुंदन झा भी शहीद हुए हैं. चीन की तरफ से भी 3 से 5 सैनिकों के मारे जाने और 11 जवानों के घायल होने की खबर है, लेकिन उसने यह नहीं कबूला है.
मंगलवार को दोपहर में भारतीय सेना की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया था कि गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए थे. लेकिन अब सरकारी सूत्रों इ मानें तो दोनों देशों के जवानों के बीच हुई इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं. हालांकि इस मामले में अभी अधिकारिक बयान सामने नहीं आये हैं.