क्या लालू प्रसाद अपनी बेटी-बहू के साथ बैठकर नीतीश का बयान सुनेंगे? केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का सवाल, तेजस्वी कैसी एजुकेशन की बात कर रहें हैं?

क्या लालू प्रसाद अपनी बेटी-बहू के साथ बैठकर नीतीश का बयान सुनेंगे? केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का सवाल, तेजस्वी कैसी एजुकेशन की बात कर रहें हैं?

DELHI: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा और विधान परिषद में कही गयी गंदी बात पर तो माफी मांग ली है, लेकिन उनका समर्थन करने वाले तेजस्वी यादव पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं. तेजस्वी यादव ने कल नीतीश के बयान का समर्थन करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार सेक्स एजुकेशन की बात कर रहे थे, ये तो स्कूलों में पढ़ाया जाता है. आज केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने तेजस्वी यादव के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पूछा है कि क्या लालू प्रसाद यादव अपनी बहू-बेटियों और पोते-पोतियों के साथ बैठकर नीतीश कुमार का बयान सुनेंगे.


लालू-तेजस्वी पर भड़के आरके सिंह

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले से ही लोग कह रहे हैं कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वे अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों में अपनी पार्टी के नेताओं का नाम भूल जा रहे हैं. भाषण देते हुए कुछ का कुछ बोल जा रहे हैं. लेकिन मंगलवार को उन्होंने जो विधानसभा औऱ विधान परिषद में कहा वह कल्पना से परे हैं. क्या सदन में खड़ा होकर ऐसी भद्दी बातें बोल सकता है.


आरके सिंह ने कहा कि सबसे आपत्तिजनक बात तो ये है कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि नीतीश कुमार सेक्स एजुकेशन की बात कर रहे थे. क्या सेक्स एजुकेशन में ऐसी बातें कही जाती हैं. क्या विधानसभा में सेक्स एजुकेशन दिया जा रहा था. क्या ऐसी बात कोई व्यक्ति अपने परिवार के सामने सुन सकता है. आरके सिंह ने तेजस्वी यादव से सवाल पूछा कि क्या लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी-बहू और पोते-पोतियों के साथ बैठकर नीतीश कुमार का बयान सुन पायेंगे.


पूरी बीजेपी हमलावर

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर पूरी बीजेपी हमलावर है. मध्यप्रदेश के गुना में चुनावी सभा करने गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की बातों से पूरी दुनिया में देश शर्मसार हो गया है. बीजेपी के कई दूसरे नेताओं ने भी नीतीश-तेजस्वी के बयानों की निंदा की है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के जंतर मंतर पर नीतीश का पुतला फूंका. वहीं, पटना में भी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने नीतीश-तेजस्वी का पुतला फूंका है. बिहार विधानसभा और विधान परिषद में आज बीजेपी के विधायकों ने जबरदस्त हंगामा किया है. इसके कारण कई दफे सदन स्थगित करना पड़ा.