DESK: आज बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का जन्मदिन है. इस खास मौके पर उन्हें उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाईयां दें रहे है. इस बीच कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने अपनी बहन को स्पेशल अंदाज़ में बर्थडे विश किया है।
बहन रंगोली ने ट्विटर पर अपनी कंगना की एक बचपन की फोटो शेयर की है. बता दें ये अनसीन तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर 90s की है. साथ ही बता दें कंगना और रंगोली दोनों एक बीच काफी स्ट्रांग बॉन्डिंग है। आपस में दोनों का रिश्ता काफी प्यार भरा है।
कंगना की बचपन की तस्वीरें शेयर करते हुए रंगोली ने कैप्शन में बर्थडे विश करते हुए लिखा छोटू। मतलब कंगना को प्यार से रंगोली छोटी कह कर बुलाती है।
अगर इस तस्वीर की बात करें तो बताते चलें इस तस्वीर में कंगना के पिता उनके बगल में बैठे हैं, इस तस्वीर में सभी बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. और कंगना के पिता होमवर्क कराने में मदद कर रहे हैं.
कंगना की अपने पिता और बहन के साथ वाला ये फोटो फैंस के बीच वायरल हो रही है. फैंस कंगना को बेहद क्यूट बता रहे हैं. वहीं कई फैंस ने कंगना को स्ट्रॉन्ग वुमन भी कहा है.कंगना रनौत की ये बचपन की फोटो देख यकीनन ही उन्हें पहचानने में कोई भी गच्चा खा जाए.