कुवैत अग्निकांड में 42 भारतीयों की मौत : मृतकों के परिजनों को PM मोदी देंगे अनुग्रह राशि

कुवैत अग्निकांड में 42 भारतीयों की मौत : मृतकों के परिजनों को PM मोदी देंगे अनुग्रह राशि

DESK : कुवैत में लगी विनाशकारी आग में अपनी जान गंवाने वाले भारतीयों के परिवारों के लिए भारत सरकार की तरफ से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। यह सहायता राशि प्रधानमंत्री राहत कोष से दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सरकारी आवास सात, लोक कल्याण मार्ग पर कुवैत में आग की त्रासदी को लेकर समीक्षा बैठक की और उसके बाद यह निर्णय लिया गया है।


दरअसल, कुवैत अग्निकांड में अबतक 42 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। अधिकारियों के अनुसार दक्षिणी कुवैत के मंगफ इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। जिसमें कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें ज्यादातर भारतीय थे। घायल 50 लोगों में भी अधिकांश भारतीय ही हैं।


ऐसे में अब विदेश मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने सभी मृत भारतीय नागरिकों के परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि भारत सरकार पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता करेगी। प्रधानमंत्री ने विदेश राज्यमंत्री को राहत उपायों की निगरानी करने और अग्निकांड में मारे गए सभी भारतीयों के शवों को स्वदेश लाने के लिए कुवैत जाने का आदेश दिया है।


आपको बताते चलें कि भरपूर तेल भंडार वाले इस देश में तकरीबन 10 लाख भारतीय रहते हैं, जो वहां की आबादी का कुल 21 प्रतिशत हैं। इनमें से नौ लाख भारतीय बतौर श्रमिक अपना योगदान दे रहे हैं। पूर्व में भी कुवैत व दूसरे खाड़ी देशों में रहने वाले भारतीय श्रमिकों की खराब स्थिति का मामला सामने आता रहा है।