कुशवाहा का 'किसान चौपाल' शुरू, नए कृषि कानूनों का विरोध कर NDA में कैसे आएंगे वापस

1st Bihar Published by: Updated Tue, 02 Feb 2021 01:55:21 PM IST

कुशवाहा का 'किसान चौपाल' शुरू, नए कृषि कानूनों का विरोध कर NDA में कैसे आएंगे वापस

- फ़ोटो

PATNA : नए कृषि कानूनों के खिलाफ रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज किसान चौपाल की शुरुआत कर दी है. उपेंद्र कुशवाहा ने ऐलान किया है कि वह किसान आंदोलन के साथ हैं और नए कृषि कानून को लेकर उसकी प्रतियां किसान चौपाल के बाद जलाने का काम करेंगे.


कुशवाहा ने अपने इस अभियान के साथ ही एनडीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर अगर कुशवाहा एनडीए सरकार की तरफ से लाये गए नए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं तो उनकी घर वापसी कैसे हो पाएगी. पिछले दिनों उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी, इसके बाद सियासी गलियारे में लगातार यह चर्चा रही कि कुशवाहा एनडीए में वापस आ सकते हैं और नीतीश कुमार के साथ कदम से कदम मिलाकर वह सियासत करने को तैयार हैं. 


हालांकि उस वक्त भी फर्स्ट बिहार ने आपको यह बताया था कि कुशवाहा अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का विलय जेडीयू के साथ करने को तैयार नहीं है इसलिए मुख्यमंत्री से उनकी पूरी बात नहीं बन पाई. अब कुशवाहा एनडीए के खिलाफ कृषि कानूनों को लेकर कमर कस चुके हैं.