SASARAM : दिल्ली में जेएनयू हिंसा पर रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि भाजपा के लोग एक सुनियोजित साजिश के तहत जेएनयू को बदनाम करने में लगे हैं। जब नागरिक संशोधन कानून तथा एनआरसी के विरोध की आवाज को दबा नहीं पाए हैं, तो हिंसा का सहारा लिया जा रहा है।
उपेन्द्र कुशवाहा ने आज सासाराम में अपने 'समझो-समझाओ देश बचाओ यात्रा'के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि JNU में गुंडे भेजकर बीजेपी के लोग छात्रों पर हमला करवा रही है। विरोधियों पर दमनकारी नीति चला रही है। लेकिन जनता सब समझ चुकी है।
उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर सीधे प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए। एक तरफ जब सीएए के खिलाफ आंदोलन में हिंसा होती है, तो बीजेपी के लोग कहते हैं कि विरोधी हिंसा का सहारा ले रहे हैं।जबकि आज खुद बीजेपी के लोग हिंसक हो गए हैं तथा भाड़े के गुंडे भेजकर जेएनयू जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के छात्रों को पिटवा रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। वही प्रधानमंत्री को भी जवाब देना चाहिए।