कुख्यात रवि गोप को जमानत मिलने का मामला, कई पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरना तय

कुख्यात रवि गोप को जमानत मिलने का मामला, कई पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरना तय

PATNA : बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर हर दिन सरकार फजीहत झेल रही है, लेकिन पटना पुलिस के कारनामे ने सरकार की नाक कटवा डाली है. कुख्यात रवी गोप की गिरफ्तारी और फिर कोर्ट से जमानत लेकर उसका निकल जाना पटना पुलिस के लिए किरकिरी बना हुआ है. अब इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन की तैयारी हो रही है. सेंट्रल रेंज के आईजी ने इस पूरे मामले पर सिटी एसपी वेस्ट से रिपोर्ट तलब की है. एसपी की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों के ऊपर गाज गिरना तय माना जा रहा है.

कुख्यात रवि गोप आदतन अपराधी है और पुलिस मुख्याल ने उसे पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. रवि गोप पर पटना के दीघा, बुद्धा कॉलोनी, दानापुर समेत कई इलाकों में कई मामले दर्ज हैं और वह वांटेड अपराधियों मे से एक है. तो ऐसे में पटना पुलिस पर सवाल खड़ा होती है कि 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी रवि गोप को गिरफ्तारी होने के चार दिन के अंदर ही कैसे जमानत मिल गई. ॉ

सीएम के आदेश के बाद भी यह बड़ी लापरवाही है या अपराधियों को पुलिस सहयोग करती है. दरअसल पटना पुलिस समय रहते कोर्ट में अपना पक्ष ही नहीं रख सकी और इसे आधार बनाते हुए कोर्ट ने रवि गोप को बेल पर रिहा कर दिया गया.

बता दें कि पटना का कुख्यात रवि गोप को ने पटना पुलिस के साथ मिलकर  अथमलगोला इलाके से की थी. उसे शादी के मंडप से गिरफ्तार किया गया था.  पटना के दीघा इलाके के रहने वाले रवि गोप के ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम है. कई मामलों में पुलिस इसकी तलाश कर रही थी.