1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Mon, 16 Dec 2019 11:00:12 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. दोनों ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए कुख्यात गुड्डू सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गुड्डू सिंह को मटिहानी थाना इलाके के रामदिरी गांव से गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि STF लंबे समय से गुड्डू सिंह को तलाश रही थी. जिसके बाद STF को गुप्त सूचना मिली कि गुड्डू सिंह बेगूसराय के रामदिरी गांव में छिपा हुआ है. इसी आधार पर बेगूसराय पुलिस के साथ संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए STF ने गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के गुड्डू के पास से देसी कट्टा और 15 जिंदा कारतूस भी मिले हैं. गुड्डू सिंह पर मर्डर, आर्म्स एक्ट और कई संगीन मामले दर्ज हैं. जिसे लेकर लंबे समय से पुलिस को कुख्यात की तलाश थी.