पटना: कुएं में मोटर ठीक करने उतरे दो सगे भाई, दम घुटने से दोनों की मौत

पटना: कुएं में मोटर ठीक करने उतरे दो सगे भाई, दम घुटने से दोनों की मौत

DESK : बड़ी खबर पटना के मसौढ़ी के तिनेरी की है, जहां कुएं में मोटर ठीक करने उतरे दो सगे  भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई. वहीं बेटे को बचाने कुएं में उतरे पिता समेत दो की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. 

मृतक की पहचान तिनेरी के चंदू पासवान के 16 साल के बेटे मितरंजन और 12 साल के बेटे बजरंगी के रुप में की गई है. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है. 

बताया जा रहा है कि कुएं में लगा मोटर खराब हो गया था, 16 साल का मितरंजन उसे बनाने के लिए उतरा. तभी उसका 12 साल का भाई भी उतर गया और दोनों बेहोश हो गए. बेटे को बेहोश देख पिता  भी कुएं में उतरे और वो भी बेहोश हो गए. तीनों को बेहोश देख ग्रामीणों को लगा की मोटर में करंट प्रवाहित हो रहा है. तब मोटर का लाइन काटा गया औऱ फिर गांव का एक आदमी तीनों को निकालने लगा औऱ वो भी बेहोश हो गया. तब ग्रामीणों को मामला समझ आया की कुएं में दम घुटने से सभी बेहोश हो रहे. फिर एतिहात बरत कर चारों को कुएं से निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया.