PATNA : बिहार क्षत्रिय एकता समिति की कार्यकारिणी की पटना में बैठक हुई है। बैठक में पिछले 15 सालों में राजपूत नेताओं को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ आंदोलन का एलान कर दिया है। समिति ने 25 जून को पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की जयंती मना कर सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का एलान कर दिया है। समिति ने कह दिया है कि राजपूत नेताओं के सम्मान के लिए क्षत्रिय एकता समिति संघर्ष करेगी।
समिति ने पटना एसएसपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए तत्काल उन्हें पद से हटा कर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। समिति ने मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन का एलान भी कर दिया है।कार्यकारिणी की बैठक में पटना के एसएसपी उपेन्द्र शर्मा को भू-माफियाओं का संरक्षक बताते हुए कहा गया कि वे युवा नेता विजय सिंह को झूठे केस में फंसा कर अपमानित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसे किसी भी कीमत पर बिहार का क्षत्रिय समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। समिति ने सरकार से मांग की कि तत्काल पटना के सीनियर एसपी को उनके पद से हटाया जाए और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए।
क्षत्रिय एकता समिति ने कहा कि अगर इस मामले पर सरकार संज्ञान नहीं लेती है तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। समिति ने कहा कि 25 जून को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती के मौके पर राज्यस्तरीय आंदोलन की रुपरेखा तय की जाएगी और जुलाई माह में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। समिति थाना का घेराव करेगी।
बैठक में बिहार क्षत्रिय एकता समिति के अध्यक्ष राणा सिंह, अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रो. चंद्रशेखर सिंह, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष निरंजन सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, अभय नारायण सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो. अवधेश राय, समिति के महासचिव राजेश कुमार सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में समिति के सदस्य मौजूद थे।