KRK को 14 दिन की जेल, विवादित ट्वीट करना पड़ गया भारी

KRK को 14 दिन की जेल, विवादित ट्वीट करना पड़ गया भारी

DESK : धर्म के विवाद पर ट्वीट करना कमाल आर खान को मुश्किल पड़ गया। एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान को मंगलवार सुबह मलाड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उनकी गिरफ्तारी एयरपोर्ट से की गई थी और अब उन्हें 14 दिन जेल की सज़ा काटनी होगी। 




मामले से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ कमाल आर खान को बोरिवली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। केआरके को एक विवादित ट्वीट करना इतना भारी पड़ा है कि उन्हें अब 14 दिन जेल की हवा खानी पड़ेगी। 




वहीं, जैसे ही कोर्ट ने फैसला सुनाया, कमाल आर खान ने तुरंत बेल एप्लिकेशन फाइल कर दी। शाम 4 बजे बोरिवली कोर्ट में बेल एप्लिकेशन की सुनवाई होनी है। अब कोर्ट की सुनवाई के बाद ही पता चल पाएगा कि केआरके को बेल मिलेगी या फिर उन्हें 14 दिनों तक जेल में ही रहना पड़ेगा।