बेखौफ अपराधियों ने कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद के करीबी को मारी गोली, हालत नाजुक

बेखौफ अपराधियों ने कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद के करीबी को मारी गोली, हालत नाजुक

DARBHANGA: इस वक्त कि बड़ी खबर बिहार के दरभंगा जिले से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद के करीबी को गोली मार दी है.


दरभंगा के सदर थाना इलाके के दिल्ली मोड़ के पास NH-57 पर अपराधियों ने कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद के करीबी मिथिलेश चैधरी को गोली मारी है. वारदात को अंजाम देने के बाद आपराधी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को निजी अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. 


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.