कृषि बिल पर किसानों का प्रदर्शन, बैरिकेडिंग में तोड़फोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कृषि बिल पर किसानों का प्रदर्शन, बैरिकेडिंग में तोड़फोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

DESK : कृषि बिल पर किसानों का प्रदर्शन अब कई जगहों पर आक्रमक हो गया है. दिल्ली की तरफ बढ़ रहे किसानों को पुलिस ने अंबाला-पटियाल बॉर्डर पर रोक दिया है. जिसके बाद किसान उग्र होकर पुलिस पर पत्थराव करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया.  किसानों पर आंशू गैस के गोले भी दागे गए और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. 

हंगामे की खबर के बाद पुलिस ने दिल्ली और हरियाणा बॉर्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. गुरुग्राम में प्रदर्शन कर रहे एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव और अन्य किसानों को हिरासत में लिया गया है. 

बिलासपुर थानाक्षेत्र में ट्रैक्टर पर सवार होकर योगेंद्र यादव दिल्ली की ओर जाने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. हरियाणा की भाजपा सरकार ने पंजाब जाने वाली बस सेवा निलंबित कर दी है. अंबाला पटियाला बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने कुछ ट्रकों को खड़ा किया था, ताकि किसान आगे ना आ सके. लेकिन किसानों ने ट्रक को तोड़ दिया और आगे बढ़ रहे हैं.