कृषि बिल का विरोध : पूर्व CM के घर के बाहर किसान ने खाया जहर, हालत गंभीर

1st Bihar Published by: Updated Fri, 18 Sep 2020 11:03:31 AM IST

कृषि बिल का विरोध : पूर्व CM के घर के बाहर किसान ने खाया जहर, हालत गंभीर

- फ़ोटो

DESK : केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ लगातार किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. सरकार के खिलाफ अब हरियाणा और पंजाब के किसान सड़कों पर उतर आए है.  गुस्साए किसानों की मांग है कि कृषि से जुड़े तीन बिल को वापस लिया जाए. 

इसी का विरोध करते हुए आज पंजाब के मुक्तसर स्थित बादल गांव में  प्रदर्शन कर रहे एक किसान ने जहर खा लिया. धरना दे रहे किसान ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के घर के बाहर ही जहर पी लिया और जान देने की कोशिश की. 

जहर पीने वाला किसान मानसा के अकाली गांव का रहने वाला प्रीतम सिंह है. जिसके बाद उसे आनन-फानन में गांव के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बठिंडा के मैक्स हॉस्पिटल में ले जाया गया है.पंजाब और हरियाणा के किसान पिछले तीन महीने से इन अध्यादेशों का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. हालांकि मोदी सरकार इन्हें किसान हितैषी बता रही है और अपने स्टैंड पर कायम है.